कोविड सेंटर को 10 नग कूलर भेंट-कृष्ण कुमार पटैल
चपले कोविड सेंटर में 10 नग कूलर भेंट
समाजसेवी गर्ग परिवार की पहल…
खरसिया क्षेत्र में कोविड सेंटर की स्थापना का सपना देख रहे लोगो को उस समय उम्मीद जगी जब स्थानीय विधायक व युवा मंत्री उमेश पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले को कोविड सेंटर बनाने हेतु निर्देशित किया
और हॉस्पिटल प्रबंधन द्वारा इस ओर ततपरता दिखाते हुए चपले स्वास्थ केंद्र को कोविड सेंटर बना कर क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान किया।
कोविड सेंटर बन गया और उसमें सारी व्यवस्थायें पूरी कर ली गई तब खरसिया नगर के सामाजिक कार्यो में अग्रणी गर्ग परिवार ने भीषण गर्मी को देखते हुए कोविड सेंटर में शीतलता प्रदान करने कूलर की व्यवस्था करने का निर्णय लिया और
स्वरूबनवारीलाल एवँ शांति देवी गर्ग की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र प्रहलाद गर्ग एवँ सुपौत्र प्रधुम्न गर्ग नंदू ने अपनी ओर से 10 नग कूलर चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कोविड सेंटर के लिए युवा कांग्रेसी जनपद पंचायत खरसिया के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटैल के हाथों भेंट किया।
10 नग कूलर प्राप्त होने पर अस्पताल स्टाफ सहित जनप्रतिनिधियों ने गर्ग परिवार का आभार जताया।