छत्तीसगढ़ सरकार से पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शमिल कर कोविड – 19 – टीकाकरण की मांग ijf ने की

छत्तीसगढ़ सरकार से पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शमिल कर कोविड – 19 – टीकाकरण की मांग ijf ने की

(बिहार सरकार एवं ओडिशा सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शमिल कर कोविड – 19 – टीकाकरण निर्णय लिया है इसे छत्तीसगढ़ सरकार लागू करे). – ( ijf)
रायपुर- इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf) छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष शरनजीत सिंह तेतरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अनुरोध किया है कि पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शमिल कर कोविड – 19 – टीकाकरण की मांग छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से अनुरोध है की जिस प्रकार बिहार सरकार एवं ऑर्डिसा सरकार ने पत्रकारों को फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी मे शमिल कर कोविड – 19 – टीकाकरण कराने का निर्णय लिया है इस निर्णय को छत्तीसगढ़ सरकार भी लागू करे । कोविड – 19 – टीकाकरण का लाभ सभी मीडिया में काम करने वाले प्रिंट मीडिया के सभी कर्मचारी को ,जैसे होकर,पेस्टर ,ग्राफ़िक मैन, मशीन मेंन, फोटोग्राफर,रिपोर्टर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी कर्मचारी, एवं वेब मीडिया के सभी कर्मचारी को प्राथमिकता के आधार पर कोविड -19- टीकाकरण हेतु फ्रंट लाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल करें ,ऐसे सभी चिन्हित पत्रकरो को प्रथमिकता के आधार पर सभी को कोविड 19 का टीका कारण किया जाए। कोरोना सक्रमण महामारी के दौर में पत्रकार छत्तीसगढ़ सरकार के साथ अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन कर रहे हैं। वे कोरोना सक्रमण के खतरों के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे हैं।
इंडियन जर्नलिस्ट्स फेडरेशन( ijf) छत्तीसगढ़ के पत्रकार संगठन के बन्धुयो ने अनुरोध किया शरनजीत सिंह तेतरी छत्तीसगढ़ प्रदेशअध्यक्ष (ijf), अमित मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, अनिल रतेरिया प्रदेश महासचिव, प्रताप नारायण सिंह प्रदेश सचिव , भारत योगी प्रदेश सचिव , आबिद शेख ,नरेंद्र शर्मा, महेंद्र ठाकुर,विजय लाल, किशोर कर ,शशिर देवगन , श्याम कश्यप ,



