गढत हे नवा छत्तीसगढ़ – प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में…
उत्तर बस्तर कांकेर : आबकारी विभाग ने की 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार व जिला आबकारी अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में आज आबकारी वृत्त कांकेर की ओर से ग्राम चिल्हाटी थाना कोरर में आरोपी नरेश पटेल के रिहायशी मकान की विधिवत तलाशी लेने पर 25 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में भरी 15 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया।
राजनांदगांव : संभागायुक्त कावरे ने डोंगरगांव तहसील के कार्यालय में दी दबिश
संभागायुक्त दुर्ग महादेव कावरे ने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव तहसील अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय डोंगरगांव, तहसील कार्यालय डोंगरगांव एवं पटवारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिस दौरान कार्यालय में सभी शाखाओं में संबंधित कमर्चारी के टेबल में नेम प्लेट नहीं पाए जाने पर कावरे ने नायक अनुविभागीय अधिकारी व ध्रुव तहसीलदार को 3 दिवस के भीतर नेम प्लेट रखे जाने के निर्देश दिए।
उत्तर बस्तर कांकेर : कांकेर जिले में आज 54 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण
कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार जिले में कोविड 19 के टीकाकरण के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए लोगों को प्रेरित भी किया जा रहा है और लोगों में जागरूकता भी आई है। लोग आगे आकर अपना टीकाकरण करा रहे हैं। 23 जुलाई को शाम 6 बजे तक 54 हजार 529 लोगों का कोविड टीकाकरण किया गया।
बलरामपुर : अवैध रेत भंडारण के दो प्रकरणों पर की गई जब्ती की कार्यवाही
अनुविभागीय अधिकारी(रा.) के नेतृत्व में पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त टीम की ओर से विकासखंड वाड्रफनगर के ग्राम बसंतपुर में अशोक कुमार गुप्ता के निजी जमीन में संचालित फ्लाई ऐश ब्रिक्स निर्माण का निरीक्षण कर जांच की गई। जांच में ब्रिक्स निर्माण स्थल पर लगभग 35 ट्रेक्टर रेत का भंडारण किया गया था, जिसके संबंध में रॉयल्टी पर्ची मांगे जाने पर संचालक की ओर से किसी प्रकार की जानकरी एवं रॉयल्टी पर्ची प्रस्तुत नहीं की जा सकी।




