छत्तीसगढ़रायगढ़

शत-प्रतिशत कोविड टीकाकृत 12 पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं मितानिन हुये सम्मानित, कलेक्टर भीम सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

रायगढ़ – कलेक्टर  भीम सिंह कल तमनार तहसील के दौरे के दौरान ग्राम पंचायत चितवाही, डोलेसरा, बजरमुड़ा, उरबा, लालपुर, कोड़केल, मिलुपारा, सराईपाली, मौहापाली, गौरबहरी, हिंझर एवं आमगांव में 45 वर्ष से ऊपर शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूर्ण करने पर उक्त पंचायत के सरपंच, सचिव एवं मितानिनों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में तमनार विकासखण्ड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच, सचिव, मितानिनों, जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों द्वारा जो जिम्मेदारी व जागरूकता का परिचय दिया है, वह काबिले तारीफ  है। इससे दूसरे पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी और हम 45 वर्ष से अधिक उम्र के अपने लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द प्राप्त कर सकेंगे।


कलेक्टर  सिंह ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 45 वर्ष से अधिक लोगों के टीकाकरण को बढ़ावा देने पर प्रशासन का पूरा फोकस है। इसके लिये पूरा प्रशासनिक अमला प्रतिदिन टीकाकरण के लक्ष्यों की पूर्ति के साथ ही अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को टीका लगे इसके लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है। प्रशासनिक प्रयासों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी अपने क्षेत्र में लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, घरघोड़ा एसडीएम अशोक मार्बल, नायब तहसीलदार सुश्री अनुराधा पटेल सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


ये लोग हुये सम्मानित
ग्राम चितवाही के सरपंच श्रीमती वेदमती सिदार एवं सचिव  महेन्द्र पटेल, ग्राम डोलेसरा के सरपंच-श्रीमती निराश्री पैकरा एवं सचिव श्रीमती संतोषी श्रीवास, बजरमुड़ा के सरपंच  बंशीलाल सिदार एवं सचिव  हलधल पटेल, ग्राम उरबा के सरपंच श्रीमती रामदुलारी राठिया एवं सचिव  रविन्द्र निषाद, ग्राम लालपुर के सरपंच श्रीमती सुकांति राठिया एवं सचिव  मोहन लाल पटेल, कोड़केल के सरपंच श्रीमती रमिला सिदार एवं सचिव  कृतलाल साहू, ग्राम मिलुपारा के सरपंच श्रीमती कलावती सिदार एवं सचिव  सुकलाल चौहान, ग्राम सराईपाली के सरपंच श्रीमती मंजु एवं सचिव श्रीमती सरिता राठिया, ग्राम मौहापाली के सरपंच  सुबो राठिया एवं सचिव  टुकलाल नायक, ग्राम गौरबहरी के सरपंच श्रीमती मिथिला सिदार एवं सचिव  हेमसागर साव, ग्राम हिंझर के मितानिन श्रीमती विलासीन प्रधान, सरपंच  टिकेश्वर राठिया एवं सचिव  उग्रसेन नायक तथा ग्राम आमगांव के मितानिन कल्पना गुप्ता, सरपंच  लक्ष्मी सिदार एवं सचिव  पुरसेठ शामिल है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!