बीच सड़क पर वाहन खड़ा कर आवाजाही बाधित करने वाले 2 वाहनों पर खरसिया पुलिस ने की कार्यवाही
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम छोटे देवगांव के NH रोड के गुप्ता होटल के सामने ट्रक क्र0 CG11 AN-3074 सीमेंट लोड को चालक बीच रोड में खड़ा कर दिया था।
वही दूसरा ग्राम छोटे देवगांव के NH 49रोड के रायगढिया होटल के सामने ट्रक क्र0 CG 04 HN -5759 लोहे का तार लोड को चालक बीच रोड में खड़ा कर दिया था।
दोनों वाहनों से रोड से गुजरने वालों को बाधा उत्पन्न हो रहा था एवं दुर्घटना घटित होने की सम्भावना बनी हुई थी ।
उक्त दोनों ट्रक के चालक को आसपास पतासाजी करने पर नहीं मिलने से, उक्त दोनों ट्रक को धारा 283 भादवि के अंतर्गत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लेकर उचित संसाधन से खरसिया थाना लाकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है…