होली के पहले गुंडा बदमाशों पर कार्यवाही के दिए निर्देश…
होली के पहले गुंडा बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश
●परेड बाद पुलिस कंट्रोल रूम में एसपी लिए क्राइम मीटिंग….
● होली के पहले गुंडा बदमाशों पर प्रभावी कार्यवाही के दिए निर्देश….
● सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत चलाया जावेगा विशेष अभियान…
आज दिनांक 23.03.2021 को निर्धारित जनरल परेड पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई । कल जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों, थाना/चौकी प्रभारियों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए परेड बाद पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित क्राइम मीटिंग में सम्मिलित होने निर्देशित किया गया था । परेड पर सभी राजपत्रित अधिकारीगण, थाना/चौकी प्रभारी तथा मुख्यालय एवं देहात थाना/चौकी के स्टाफ सम्मिलित हुए । परेड में अधिकारी कर्मचारियों की टोली द्वारा स्क्वाड ड्रिल व शस्त्राभ्यास किया गया । परेड पर पुलिस अधीक्षक अधिकारी/कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर उनसे चर्चा किये बाद पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में सुबह करीब 9:00 बजे क्राइम मीटिंग पर सभी प्रभारीगण उपस्थित हुये ।
गत 28 फरवरी के बाद आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समय-समय पर दिए गए टास्क पर थाना, चौकी द्वारा की गई कार्यवाही के ऑकड़े बताये । केवल खरसिया व भूपदेवपुर की कार्यवाही को संतोषजनक बताते हुये, शेष थानों में कार्यवाही अपेक्षाकृत कम होना बताये । अभियान दौरान सभी प्रभारियों को अधिक से अधिक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करने कहा गया ।
होली त्यौहार को लेकर उनके द्वारा शीघ्र ही सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक लेने निर्देशित किये साथ ही त्यौहान को लेकर राज्य शासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराने एवं शांति पूर्वक त्यौहार सम्पन्न कराने हेतु विजिबल पुलिसिंग पर कार्य करने बताये । उन्होंने थाना प्रभारियों को स्वयं शाम को थानाक्षेत्र में पेट्रोलिंग कर अधिक से अधिक गुंडाबदमाशों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जिला पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही में और अधिक कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता बताते हुए आने वाले कुछ महीनों तक अभियान चलाकर – शराब पीकर वाहन चलाने वालों, वाहन चलाते हुये मोबाइल से बात करने वालों, माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाने वाले, तेज गति से वाहन चलाने वाले और स्टंट करने वालों, सिग्नल जम्प करने वालों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा डीएसपी ट्राफिक को लापरवाह वाहन चालकों के लायसेंस निरस्तीकरण के लिये सभी थाना से प्रकरण तैयार कर आरटीओ कार्यालय प्रस्तुत करने निर्देशित किये ।
चिटफंड तथा महिला संबंधी अपराधों की समीक्षा पर वर्ष 2019 एवं 2020 के लंबित कुछ मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी में विलम्ब को लेकर प्रभारियों को फटकार लगाये तथा सभी मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करना बताएं ।
एसी/एसटी के प्रकरण में राहत राशि प्रकरण तथा प्राकृतिक मृत्यु के मामलों में अंतिम प्रतिवेदन समय पर कार्यालय भेजने निर्देशित किए जिससे राहत राशि प्रकरणों का निकाल समयावधि में किया जा सके । लंबित शिकायतों की समीक्षा पर लंबित शिकायतों का शीघ्र निराकरण कर प्रतिवेदन भेजने निर्देशित किया गया है । बैठक में सभी राजपत्रित अधिकारीगण, रक्षित निरीक्षक, थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित थे