भिलाई में साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भिलाई में साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

भिलाई स्थित साबुन फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण आग लगी आग पर सात आठ घंटे बाद दमकल गाडिय़ों ने काबू पाया आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है लगभग पांच किलोमीटर दूर से इसकी लपटें दिखाई दे रही थी। इस आगजनी में कोई जन हानि नहीं हुई अलबत्ता करोड़ों का नुकसान अवश्य हुआ है। जानकारी मिलने के बाद फैक्ट्री का प्रबंधन तत्काल फैक्ट्री पहुंच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भिलाई-3 थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जरवाह में उमदा रोड पर शिव शंकर सोप वकर्स नाम से कैमिकल फैक्ट्री जहां साबुा का उत्पादन किया जाता है। रविवार शाम करीब 7.30 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिली थी। इस पर फायरब्रिगेड को रवाना किया गया। फायरकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। इस पर फायरकर्मियों ने वर्कशॉप की दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। दमकल कर्मी आग बुझाने का जितना प्रयास करते रहे केमकिल होने की वजह से आग और फैल गई। प्रयास करते आग की लपटें उतनी तेजी से उठतीं। इसके चलते जेके लक्ष्मी सीमेंट कंपनी से भी फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। दमकल की 25 गाडिय़ों और 800 लीटर फोम की सहायता से आग पर 8 घंटे में काबू पाया गया। आग पर काबू पाने दमकल कर्मियों की मशक्कत के चलते आग को फैलने से रोका गया। आग से हैवी मशीनें और उत्पादन किया हुआ साबुन सहित अन्य सामान जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते हादसा हुआ है। गनीमत रही कि रविवार होने के कारण फैक्ट्री में कोई मजदूर नहीं था। आग से करीब 2.5 से 3 करोड़ रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।




