रायगढ़
एनएसएस से होता है व्यक्तित्व का सम्पूर्ण विकास
● विशेष शिविर में प्रबुद्ध जनों का प्रेरक मार्गदर्शन
राष्ट्रीय सेवा योजना का यह शिविर आपको संपूर्ण व्यक्ति बनने की दिशा में मार्गदर्शन देता है , व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करता है तथा समाज सेवा के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा पैदा करता है । उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना तारापुर के सात दिवदीय विशेष शिविर के छठवें दिन शिविरार्थियों को प्रेरित करते हुए प्रवक्ताओं द्वारा कही गई। शिविर के बौद्धिक चर्चा में आमंत्रित प्रवक्ता कोड़तराई हायर सेकंडरी स्कूल के कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल द्वारा प्रेरक उद्बोधन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के तालियों की जानकारी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत व मुख्य खेलों की प्रभावशाली ढंग से जानकारी दी गई। विद्यालय की नारी शक्ति प्रतीक अलग अलग विषय के व्याख्याताओं को आमंत्रित कर उन्हें विभिन्न विषयों पर उद्बोधन जे लिए आमंत्रित किया गया, जिसमें रीता चौहान द्वारा शिक्षा एवं परीक्षा विषय पर, व्याख्याता नीलम मालाकार द्वारा सत्य की शक्ति, ज्योति देवांगन द्वारा भारत का भविष्य विषय पर, चंद्रकांता सिदार द्वारा अनेकता में एकता विषय पर एवं श्रीमती मंजू पटेल द्वारा स्वयं पर विश्वास विषय पर प्रेरक उद्बोधन दिया गया। बौद्धिक कार्यक्रम में जिला संगठक भोजराम पटेल सहित तारापुर के कार्यक्रम सहायक कृष्ण कुमार सिदार एवं स्वयंसेवकों की उत्साहजनक भागीदारी रही। आज स्वयंसेवकों द्वारा स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य करते हुए ग्राम पंचायत के सरपंच राजीव जनसेना के सहयोग से विद्यालय परिसर में वर्मी कंपोस्ट टैंक को पूर्णता की दिशा में श्रमदान किया गया वही स्वयंसेवसको द्वारा औराभांठा रोड मोहल्ला में सफाई अभियान भी चलाया गया।
■ दीवालों पर श्लोगन लिखकर किया जागरूक :
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा दीवारों पर स्वच्छता, राष्ट्रीय एकता , आत्म सुधार एवं नशा उन्मूलन से संबंधित स्लोगन दीवारों पर लिख कर ग्राम वासियों को जागरूकता का संदेश दिया गया ।
इस कार्य में कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल के साथ कुमारी इला पटेल कुमारी गुंजन नेहा पटेल कुमारी दिव्या पटेल अपने सहयोगी के रुप में विशेष भूमिका निभाई ।