छत्तीसगढ़रायगढ़

शहर सरकार ने स्कूटी बाइक में किया सफाई का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री कमल ने की वार्ड पार्षदो से अपील सुबह 2 घंटे करें वार्ड का सफाई निरीक्षण

Advertisement
Advertisement
Advertisement

दिवालो में दिखी सफाई अभियान पर सड़क में मिली गंदगी-प्रभात साहू

सफाई कर्मी रविवार को भी करे हाफ टाइम सफाई कार्य-सलीम नियारिया

रायगढ़ नगर निगम के महापौर अपने मंत्रिमंडल के साथ आज रविवार को एम आई सी सदस्य एल्डरमैन एवं पार्षद गण के साथ शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने स्कूटी और बाइक से निकले। जिसमें कई स्थानों पर कचरे का ढेर और डंपिंग पॉइंट दिखा जिसे क्षेत्र के सफाई दरोगा को सफाई कराकर नोटिस देकर कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर सरकार भी शहरों में स्कूटी से निकलकर साफ सफाई का जायजा ले रही है,महापौर जानकी काटजू एमआईसी सदस्य सलीम नियारियां कमल पटेल प्रभात साहू रत्थु जायसवाल एल्डरमैन वसीम खान ,विज्जु ठाकुर,विजय टंडन,जिला कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू,राजेश सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के लिपिक घनश्याम ठाकुर नगर निगम से निरीक्षण प्रारंभ किये।महापौर जानकी काट्जू ने मुख्य मार्गों में कचरा डंपिंग पॉइंट और दुकानदारों तथा निजी प्लॉट्स वालों के द्वारा फेंके गए कचरा के लिए नोटिस देने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए,शहर के मुख्यमार्गों के अंतर्गत रामनिवास टॉकीज के सामने एसपी ऑफिस के पास स्थित निगम कंपलेक्स मैं कचरे के साथ महिला एवं पुरुष प्रसाधन टूटे-फूटे एवं बंद पड़े थे वही सेवा कुंज रोड के खाली निजी भूमि पर कचरा पाया गया वहीं कोतरा रोड जयहिंद गली में मेन रोड से लेकर नाली में स्लैब को ठीक करने तथा सड़क पर बह रहे पानी के दुरुस्थिकरण करने हेतु अमृत मिशन को पत्र जारी करने निर्देश दिया गया ।वहीं वार्ड क्रमांक 16 में अंकुर नामक व्यक्ति के खाली जमीन में कचरा डंपिंग पाया गया जिसे बाउंड्री वॉल कराने हेतु पत्र जारी करने निर्देश दिया गया वार्ड क्रमांक 3 में राजा घर के पास बड़े नाली का सफाई और सीमेंट का हाफ नाली बिछाने तथा डंप पॉइंट को बंद करने एवं बैंक ऑफ बड़ौदा व बनर्जी हाउस के पास ढिमरापुर मेन रोड में स्थित बसंत अग्रवाल के कॉलोनी गेट के पास कचरा पाया गया केवड़ा बाड़ी चौक जोहाल पैलेस के पास मंदिर और अन्य दुकानदारों का कचरा पशु चिकित्सालय चौक के पास से पुलिस कार्यालय तक अमृत मिशन द्वारा खोदी गई जमीन को ठीक से पाटने एवं सफाई कराने हेतु निर्देश दिया गया।

एमआईसी सदस्य एवं स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल ने बताया कि महापौर जी के नेतृत्व में हम लोगों ने शहर के मुख्य मार्गों का निरीक्षण किया जिसमें कई स्थानों पर कचरा दिखा क्षेत्र के संबंधित सफाई दरोगा को निर्देशित किया गया है कि जल्द सफाई कराया जाए और आने वाले दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण होनी है मैं सभी पार्षदों से अपील करता हूं कि अपने वार्ड में एक एक दो दो घंटे समय दें ताकि वार्ड स्वच्छ और साफ हो और हम सभी के प्रयास से रायगढ़ रैंकिंग में नंबर वन आए और सुघ्घर रईगढ़ की कल्पना साकार हो सके।

एमआईसी सदस्य एवं राजस्व प्रभारी सलीम नियारिया ने बताया की आज महापौर जी के साथ शहर का भ्रमण किए कई स्थानों पर गंदगी का ढेर पाया गया सफाई व्यवस्था में कमी पाई गई वहां के दरोगा एवं सफाई कर्मी को समझाइश दी गई है डंपिंग पॉइंट बंद करने निर्देश दिया गया है पिछले दिनों रविवार को भी काम होता था बुधवार और रविवार हाफ हाफ टाइम काम लिया जाता था हम आयुक्त जी से निवेदन करेंगे कि रविवार को शहर मैं बहुत ज्यादा गंदगी रहती है उसे सफाई कराने के लिए पुनः रविवार और बुधवार को सफाई कर्मियों से काम लिया जाए।

एम आई सी सदस्य एवं जनसंपर्क मंत्री प्रभात साहू ने बताया कि लोकवाणी कार्यक्रम के बाद हम शहर में महापौर जी की अगुवाई में सफाई निरीक्षण देखने निकले थे स्वच्छता अभियान दीवारों पर दिखा पर सड़क पर नजर नहीं आया कई स्थानों में कचरे का ढेर है अभी सफाई के लिए और मेहनत करना होगा यह महापौर द्वारा औचक निरीक्षण था शहर में हमें भी अपने साथ रखा मैं उन्हें साधुवाद देता हूं उनकी सक्रियता से निश्चित ही शहर सुघ्घर रईगढ़ की श्रेणी में आएगा।

Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!