राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज सर्दी का सितम…
घने कोहरे व तेज सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त…
जयपुर। पूरे प्रदेश में इन दिनों तेज सर्दी का दौर है। कोल्ड अटैक से जनजीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज सवेरे घना कोहरा देखने को मिला। तीखी सर्दी व कोहरे के चलते आज सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चले। वाहन चालकों को हैड लाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े। तीखी सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके नजर आए।
राजधानी जयपुर में आज सवेरे घना कोहरा देखने को मिला। सुबह कोहरे की दृश्यता करीब 50 मीटर के आसपास रही। तेज सर्दी के चलते लोग घरों में ही दुबके नजर आए। ऐसे ही हालात प्रदेश के अन्य जिलों भीलवाड़ा, बूंदी, बीकानेर में भी देखने को मिले। नोताडा क्षेत्र में आज अलसुबह घना कोहरा देखने को मिला। कोहरा के चलते विजिबिलिटी बहुत कम रही। इसी प्रकार बीकानेर में सर्दी अपनी रंगत पर है। नए साल से ही शहर में अलसुबह से कोहरे की चादर दिखाई दे रही है। गजनेर रोड जैसलमेर हाईवे सहित कई स्थान कोहरे के आगोश में दिखाई दे रहे है। तापमान में आई गिरावट के चलते लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव कर रहे है। वही कोहरे के चलते सड़को पर वाहन धीमी रफ्तार में चलते रहे। विजिबिलिटी काम होने के कारण हेडलाइट जलाकर वाहनो को चलना पड़ा। सड़क पर रेंग रेंग कर वाहन चल रहे थे।



