डीजल माफिया की नींद हुई गायब…अमन चैन के विरोधी सफेद पोस के पेट में होने लगी दर्द…

अपराधियों व अपराधों पर सतर्क दृष्टिफरियादियों को दिखे सुनिश्चित कार्रवाई व पारदर्शी पुलिसिंग

पुलिस और समाज के बीच तालमेल जरूरी,तभी तरक्की करेगा समाज
सामुदायिक पुलिसिंग,बच्चों, महिलाओं वरिष्ठ नागरिकों के प्रति बेहतर पुलिसिंग,जवानों की हौसला अफजाई,शहीद परिवारों की देख-रेख में मदद और पुलिस के मानवीय कार्यों को बढ़ावा सहित समाज में पुलिस और जनता के बीच खाई को खत्म करने, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन से रास्ता तय करने की सोच पर काम करने वाले कप्तान पटेल…

चुनौतियों को मात देने के लिए लगन और मेहनत जितनी जरूरी है, उससे भी अधिक जरूरी है एक बड़ी सोच। फिर चुनौती पेट भरने की हो तो संघर्ष और भी बड़ा हो जाता है। लेकिन सोच बड़ी हो तो तमाम संघर्ष अंत में छोटे पड़ जाते हैं।
माना जाता है कि पुलिस की नौकरी तनाव भरी होती है, लेकिन इस तनाव को भी बेहद खूबसूरत तरीके से बयां करने का अंदाज कोरबा पुलिस के एक अधिकारी ने पेश किया है. कोरबा एसपी के पद पर तैनात भोजराम पटेल ने कहा की – दिन हो या रात, धूप हो या बरसात आपकी सेवा के लिए पुलिस है आपके साथ।
गुंडा बदमाशों की अब खैर नहीं… कोरबा कप्तान ने दिखाए कड़े तेवर
डीजल माफिया की नींद हुई गायब

कोरबा जिले में इन दिनों पुराने डीजल माफिया काम छीने जाने से कोरबा से लेकर राजधानी तक काम करने अपनी जुगत लगा रहे है, लेकिन कोरबा SP की ईमानदारी को डिगा नही पाए है।लोगों में चर्चा है कि कोरबा में पूर्व में डीजल चोरी, खदान में गुंडागर्दी से लेकर गोली चलाने व अपराधियों के हौसले बुलंद थे । वही यहां बिलासपुर से कोरबा आकर खुली गुंडई करने वाले डीजल माफिया के धंधे को चौपट होता देख बौखलाहट में राजधानी के चौखट तक का सफर तय कर चुके है लेकिन कोरबा SP भोजराम पटेल एक इंच भी पीछे जाने को तैयार नही है ।
AD

कोरबा में इन दिनों SP बनाम SP की चर्चा जोरों पर है कोरबा में विगत चार महीने से अवैध कारोबार पर जनमानस के मंशा अनुरूप अंकुश लगते ही नए SP के आने का संकेत हो चुका था चूंकि इसके पूर्व क्या हो रहा था किसी से छुपा नहीं है जियो और जीने दो की तर्ज पर सभी अवैध कारोबारियों को मौन स्वीकृति देकर उपकृत किया था लेकिन वर्तमान परिस्थिति क्षेत्रवासी के मंशा के अनुरूप कोरबा SP की धमक के बाद से ही पहला आदेश अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने का था और देखते ही देखे अवैध कारोबार जनसहयोग से बंद हो गए नए SP साहब परित्राणाय साधुनाम तर्ज पर सभी पुलिस थानों और चौकियों के प्रभारीयों को क्षेत्र वासीयों के मंशा अनुरूप अमन चैन रखने की आदेश पारित कर अवैध कारोबार को बंद कर दिया है पिछले दिनों कबाड़ से भरी वाहनों को पकड़ना वा डीजल चोरों के खिलाफ मुहिम चलकर हजारों लीटर डीजल जप्त करने सहित सट्टा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है ।

कोरबा पश्चिम क्षेत्र में डीजल चोरों का वर्चस्व कायम था बिलासपुर से आकर कोरबा में डीज़ल चोरी के काम को अंजाम देने वाले माफिया ने 2 साल में ही अकूत संपत्ति अर्जित कर ली है वही डीजल कारोबार बंद होने से बौखलाए हुए माफिया ने अब कोरबा पुलिस की छवि धूमिल करने के लिए तरह तरह के हतकंडे अपनाए जा रहे है जिससे स्थानीय पुलिस पर दबाव बनाकर डीजल चोरी का काम फिर से शुरू किया जा सके ।
AD




