छत्तीसगढ़रायगढ़

कोसीर मड़ाई मेला देखने लोगों की उमड़ी भीड़, सिनेमा झूले का आनंद उठाएं

लक्ष्मी नारायण लहरे @ कोसीर। ग्राम कोसीर रायगढ़ जिले का सबसे बड़ा गांव है हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में तीन दिवसीय मेला लगा जो 27 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगी । मेला के पहले दिन मड़ाई मेला में राउत नाचा का विशेष महत्व रहता है इस दिन आसपास गांव के हजारों लोग मेला देखने पहुंचे और मेला का आनंद लिये ।कोसीर मड़ाई मेला में कुम्हारी गांव के नृतक दल पहुंचे थे और अपना पारंपारिक वेशभूषा के साथ नाचते गाते शौर्य का प्रदर्शन किए वहीं मेले के दूसरे दिन सुबह से झूला झूलने लोगों का तांता लगा रहा दुकानों में जमकर खरीदारी हुई सुबह से रात तक लोगों का आना जाना लगा रहा लोग घूम फिर कर आनंद लिए कड़कड़ाती ठंड में भी मेला लगा रहा वहीं मेले के दूसरे दिन कुछ शरारती लोगों ने गलियों में चिल्लम पों करते दिखे।

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2019-12-29-at-5.54.54-PM1-1024x768.jpeg
मेला के अंतिम दिन गांव और आसपास के लोग मेला देखने पहुंचे और जमकर खरीदारी और आनंद उठाएं अंतिम दिन शाम 6:00 बजे तक लोगों की मेला स्थल पर भीड़ रही खबर लिखे जाने तक मेला देखने लोगों का भीड़ लगा रहा। अन्य वर्षो की अपेक्षा भी इस वर्ष अंतिम दिन भी भीड़ देखी गई और लोग मेला का आनंद उठाते रहे कोसीर मेला का पूरे अंचल में चर्चा रहा। कोसीर मेला में भविष्य में गांव दुवारा मेला समिति बनाना चाहिए मेला स्थल और गलियों में जो सरारत करते दिखे उन्हें पुलिस में देना चाहिए वहीं मेले को लेकर पुलिस की ब्यवस्था चाक चौकस होनी चाहिए ।
Advertisement
Advertisement
Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!