ख़बरें जरा हटकर
तमंचे से फायर कर…
रायगढ़ के धर्मजयगढ़ थाना में विनोद लकड़ा नामक बैंक कैशियर से उसके कंधे में कुछ बाइक सवारों ने तमंचे से फायर कर
उसका कागजात से भरा हैंड बैग लूट कर भागने की सूचना। दो बाइक पर सवार चार लोगों ने खम्हारडीह रोड पर की घटना और कापू की तरफ भागे है।
पीड़ित अभी खतरे से बाहर है और सीएचसी में भर्ती है। पुलिस मौके पर और आरोपियों की तलाश हेतु चारों तरफ नाकेबंदी जारी किया गया है।