शिक्षाविद मेवालाल जोगी के निधन पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल दिए श्रद्धांजलि
शिक्षाविद मेवालाल जोगी का निधन
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तोडाराम जोगी के थे पुत्र
रायगढ़। सेवानिवृत्त शिक्षाविद् मेवालाल जोगी का आज सुबह 9 बजे रायपुर के एक चिकित्सालय में ईलाज के दौरान निधन हो गया। मेवालाल जोगी सर बीते कुछ दिनों से कोविड के संक्रमण से पीडि़त थे।
नटवर स्कूल में एमएल जोगी सर केमिस्ट्री पढ़ाते थे, सेवानिवृत्ति के बाद उनका जुड़ाव जन आंदोलनों से सक्रिय तौर पर रहा। हर आंदोलनों में जोगी सर की मौजूदगी रहती ही थी, वो इसलिये भी क्योंकि उनके भीतर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तोड़ाराम जोगी के संस्कार बेहद गहरे तक थे। जोगी सर ने चुंबकीय चिकित्सा से जोड़ों कमर रीढ़ और शरीर के कई हिस्सों में दर्द से परेशान हाल लोगों को मिशन बनाकर नि:शुल्क राहत दिलाई। मेवालाल जोगी सर इस शहर के जि़ंदा होते हुए जि़ंदा दिखाई देने वाले इंसान थे, शहर मेवालाल जोगी सर के अनुदानों को लेकर हमेशा ऋणी रहेगा।
अपने पूरे परिवार की तरफ़ से जोगी सर की पावन स्मृतियों को नमन् करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।