देश /विदेश

1 मार्च से शुरू होगा कोरोना टीकाकरण कर सेकेंड फेज, एक क्लिक में पढ़ें पूरे जानकारी

देश में 1 मार्च से कोरोना वैक्सीन का सेकेंड फेज शुरू होने जा रहा है. इस चरण में 60 से ऊपर के बुजुर्गों और 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को जो किसी बीमारी के साथ जी रहे हैं उन्हें वैक्सीन दी जाएगी. वहीं सरकार ने ये भी जानकारी दी है कि लोग इन वैक्सीन को खुद से खरीदकर भी लगवा सकते हैं. निजी सेक्टर से वैक्सीन की कीमत क्या होगी इस संबंध में अगले दो से तीन दिन में सरकार द्वारा जानकारी दी जाएगी.

देश में हेल्थ और फ्रंटलाइन वर्करों के बाद अब 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों और किसी बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से ऊपर के व्यक्तियों को दूसरे चरण में 1 मार्च से कोविड-19 की वैक्सीन दी जाएगी. सरकार ने इसके लिए 10 हजार सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया है, जहां मुफ्त में इन लोगों को वैक्सीन दी जाएगी. इसके अलावा लोग खरीदकर वैक्सीन ले सकेंगे.

सरकार ने कहा है कि लोग 20 हजार निजी केंद्रों पर इस वैक्सीन को लगा सकेंगे. इस संबंध में कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने कहा कि निजी सेक्टर से वैक्सीन की कीमत क्या होगी, इसकी घोषणा अगले दो-तीन दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. उन्होंने कहा कि इस संबंध में निजी अस्पतालों से बातचीत चल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि लोगों के पास यह विकल्प होगा कि वे टीकाकरण के लिए निजी एवं सरकारी अस्पतालों का चयन कर सकें.वैक्सीन पर बने राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के मुताबिक देश में 50 साल से ऊपर और किसी बीमारी के साथ जी रहे 50 के ऊपर के लोगों की कुल संख्या लगभग 27 करोड़ है.

16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन का पहला चरण हुआ था शुरू

बता दें कि 16 जनवरी से कोविड-19 वैक्सीन अभियान का पहला चरण शुरू हुआ था. इस चरण में अब तक 1.07 करोड़ डोज वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है. दूसरे डोज के तहत 14 लाख लोगों को वैक्सीन दी गई. पहले चरण में 10 हजार सरकारी अस्पतालों को वैक्सीन देने के लिए चुना गया था. पहले चरण में सिर्फ 2000 निजी केंद्र शामिल थे लेकिन दूसरे चरण में निजी केंद्रों की भूमिका बढ़ेगी. सरकारी सूत्रों के मुताबिक देश के 12 हजार निजी अस्पताल आयुष्मान भारत से जुड़े हुए हैं जबकि इस योजना से नहीं जुड़ने वाले ज्यादातर निजी अस्पताल भी कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ने के लिए तैयार हैं.

45 से ऊपर किन लोगों को लगेगा टीका

बता दें कि यह भी तय होना है कि  किसी बीमारी के साथ जी रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों में किन-किन बीमारियों को शामिल किया जाएगा, इसके लिए सूची तैयार की जा रही है. इस सूची में जिन-जिन बीमारियों के नाम होंगे, उन बीमारियों से पीड़ित 45 साल से अधिक के उम्र के लोगों को भी मुफ्त में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. जल्द ही बीमारियों की एक सूची जारी की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में 1.23 करोड़ से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मियों को टीके की खुराक दी गई है.

देश में फिर से कोरोना संक्रमण के मामलों में हो रहा है इजाफा

 गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. देश में बुधवार को छह दिनों में तीसरी बार संक्रमण के 13,000 से ज्यादा मामले आए.

 वैक्सीन के लिए कैसे कराएं अपना रजिस्ट्रेशन

सरकार के पहले के नोटिफिकेशन के मुताबिक वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को सबसे पहले Co-Win app पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. एक बार जब रजिस्ट्रेशन हो जाएगा तब व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस से इसकी सूचना दी जाएगी. इस सूचना में वैक्सीन लगाने की तारीख, जगह और समय के बारे में जानकारी दी जाएगी. रजिस्ट्रेशन के लिए ये आई कार्ड मान्य रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, पासपोर्ट, पैन कार्ड, जॉब कार्ड, मनरेगा कार्ड, हेल्थ इंस्योरेंस स्मार्ट कार्ड, एमपी, एमएलए और एमएलसी द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आईडी कार्ड आदि मान्य होंगे.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!