
यादें तों यादें हैं NH-49 की बारिश भरी यात्रा बनी यादगार…

रायपुर का सफर सिर्फ एक यात्रा नहीं था,वो तो जैसे एक अहसासों का सिलसिला था।
सड़कें बदलती रहीं,लेकिन मन में बसे दृश्य जस के तस रह गए…
रायपुर/खरसिया।एक ओर जहां सामाजिक सरोकारों की गूंज थी, वहीं दूसरी ओर थी प्रकृति की कठोर परीक्षा के साथ खट्टे मीठे घटनाक्रम।

अखिल भारतीय अघरिया समाज के प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी से सौजन्य भेंट कर समाज से जुड़े अहम मुद्दों पर संवाद स्थापित किया। यह मुलाकात राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित मंत्री निवास पर हुई, जहां प्रतिनिधियों ने सामाजिक समरसता, जातीय उत्थान और युवाओं की भूमिका जैसे विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।

इस प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती ऊषा पटेल के साथ खरसिया इकाई के अध्यक्ष हेमन्त कुमार पटेल,केन्द्रीय प्रतिनिधि गोपाल कृष्ण नायक “देहाती”, समन्वयक रामअवतार पटेल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष नेतराम पटेल शामिल रहे।

मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधियों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि अखिल भारतीय अघरिया समाज के समाजहित से जुड़े सभी तर्कसंगत सुझावों पर सरकार सकारात्मक कार्यवाही करेगी।
बारिश,बाधाएं और बुलंद हौसले: NH-49 पर यादगार सफ़र
खरसिया से रायपुर तक की यह यात्रा केवल एक भेंट यात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का एक प्रेरक सफर बन गई। NH-49 पर बारिश की मार,जलभराव और बिजली गिरने जैसी घटनाओं ने कई बार प्रतिनिधियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन समाजहित के उत्साह और उद्देश्य ने उन्हें हर चुनौती से पार कराया।

बारिश की फुहारों और सड़क की बाधाओं के बीच भी प्रतिनिधियों के हौसले बुलंद रहे। सफर के हर पड़ाव पर तेज़ बारिश और आशमानी बिजली का गड़गड़ाहट,हंसी,संवाद और समाज की चिंता ने इस यात्रा को एक यादगार अध्याय में बदल दिया।

यह यात्रा केवल राजधानी रायपुर तक पहुंचने का माध्यम नहीं थी,बल्कि सामाजिक समर्पण की एक जीवंत अभिव्यक्ति भी थी,जिसे लंबे समय तक सफ़र में शामिल पदाधिकारीयों के लिए याद रखेगा।

यादें तों यादें हैं…

कभी मुस्कुराहट बनकर होंठों पर लौट आती हैं,
तो कभी खामोशी में भी दिल को गुदगुदा जाती हैं खैर…

रायपुर का सफर भले ही खत्म हो गया हो,
लेकिन इस सफरनामा की कहानी अब भी जारी है…
✍️हर बार जब कोई नया रास्ता पकड़ूंगा, राजधानी रायपुर की ये यादें साथ चलेंगी —
अनकही,अनलिखी,लेकिन अमिट…




