
खरसिया । हाइवे पर खतरनाक तरीकों से खड़ी वाहनों पर एक बार फिर खरसिया पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई है । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि सड़क हादसों पर कमी लाने के लिये कार्यवाही के साथ ही जागकता लाने हेतु निरंतर कार्यक्रम आयोजित करें । निर्देशों पर आज दिनांक 20.02.21 को खरसिया स्टाफ द्वारा देहजरी के फारेस्ट नाका के पास कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक CG13 LA 4705 तथा मेन रोड भालूनारा तिराहा के पास कोयला लोड ट्रेलर क्रमांक OD23B- 7372 के चालकों को कड़ी हिदायत देकर चालकों के विरूद्ध धारा 283 IPC की कार्यवाही की गई है ।







