
रायगढ़। दिनांक 17/02/2021 को कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा जयसिंग तालाब के पास बीडपारा में सार्वजनिक स्थान पर जूआ खेल रहे जुआडियान 1. आशिक खान पिता मुस्तका हुसैन उम्र 53 वर्ष सा. मधुबन पारा रायगढ़ 2. वसीम रजा पिता अब्दुल वहीद उम्र 32 वर्ष सा. बीडपारा रायगढ़ थाना कोतवाली 3. भूपेश डालमिया पिता महेन्द्र डालमिया उम्र 24 वर्ष सा. बीडपारा रायगढ़ 4. रमजान मोहम्मद पिता बसीर मोहम्मद उम्र 47 वर्ष सा. बीडपारा रायगढ थाना कोतवाली को 52 पत्ते तास से जुआ खेलते पकड़ा गया । आरोपियों के फड एवं पास से *जुमला रकम 1400 रू व 52 पत्ती तास* जप्त किया गया है । आरोपियों पर धारा 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।
थाना भूपदेवपुर स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर दिलीप कुमार साहू पिता दशरथ साहू उम्र 30 वर्ष साकिन पण्डरीपानी थाना भूपदेवपुर को ग्राम पण्डरीपानी में सट्टा पट्टी लिखने की सूचना पर पकड़ा गया । आरोपी के पास से सट्टर पर्ची एवं नगदी रकम *1,050 रूपये* जप्त किया गयाहै । आरोपी पर धारा 4(क) जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है ।