
रायगढ़ । पूंजीपथरा पुलिस थानाक्षेत्र में ट्रक ड्रायवरों तथा आम लोगों से जबरन रूपये की मांग कर झगड़ा मारपीट करने वाले उत्पाती युवक को सिक्युरिटी गार्ड सुपरवाइजर से झगड़ा मारपीट कर उसकी मोबाइल को तोड़कर 25 हजार रूपये लूट के आरोपी पवन कुमार भट्ट उर्फ पिन्टू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 08.02.2021 को नाका कालोनी गेरवानी, पूंजीपथरा में रहने वाले समर बहादुर सिंह (49 साल) मूल निवास ग्राम बलुआ थाना चंदवक जिला जौनपुर उ.प्र. द्वारा थाना पूंजीपथरा में पवन कुमार भट्ट उर्फ पिन्टू के विरूद्ध मारपीट, लूट की रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि दिनांक 08.02.21 के शाम करीब 04.00 बजे अपने मोटर सायकल को बनवाने सलासर चौक मिस्त्री के पास गया था कि करीब शाम 04.35 बजे बस्ती तरफ से पिन्टु भट्ट आया और मोबाईल मांगने लगा, मोबाईल नही देने पर पिन्टु अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये मोबाईल को छिनकर दीवाल में पटक कर तोड़ दिया और पत्थर उठाकर सिर में मारा जिससे जमीन में गिर गया तो पिन्टू पैंट के पाकिट में रखा 25000/- रूपये को निकाल लिया और मोटर सायकल को गिराकर पत्थर से मारकर तोड फोड कर नुकसान किया।
पूंजीपथरा पुलिस आरोपी पवन कुमार भट्ट उर्फ पिन्टू पिता जनार्दन भट्ट उम्र 23 साल निवासी सलासर चौक गेरवानी थाना पूंजीपथरा के विरूद्ध अप.क. 66/2021 धारा 294,506,323,427,394 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आहत समर बहादुर सिंह का मुलाहिजा कराकर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । घटनास्थल एवं रिपोर्टकर्ता से टूटा जोलो कम्पनी का मोबाइल, क्षतिग्रस्त होंडा बाइक CG11-AJ-0466 तथा आरोपी से लूट की रकम 1,020 रूपये जप्त कर आरोपी को आज रिमांड पर भेजा गया है ।




