हादसो के सफर की ओरJSWमोनेट नहरपाली
JSWमोनेट इन दिनों अपने अधीनस्थ कामगारों के कारण सुर्खियों बटोरता रहा हैं ऐसा ही घटना आज एक कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गईं है।
लोगो में जमकर कानाफूसी हो रहा हैं सुरक्षा में बड़ी चुक हादसा दोपहर लगभग साढ़े 12 :20बजे की बताया जा रहा है।रामचन्द्र, उम्र – 56 साल, निवासी – गोपालगंज बिहार, पॉवर प्लांट नम्बर 3 WHR बायलर में दुरूस्तीकरण का काम कर रहे थे।
हादसा उस समय हुआ जब पावर प्लांट के एक पाइप जाम होने की वजह से मरम्मत किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि पावर प्लांट से निकलने वाला गर्म राख की पाइप कहीं से जाम हो गया था जिसे ठीक करने सीनियर इंजीनियर रामचन्द्र साह पाइप को खोल कर मरम्मत कर रहे थे कि इसी दौरान गर्म राख तेजी से बाहर निकला । बताया जा रहा है कि इससे सीनियर इंजीनियर चपेट में आ गया और बुरी तरह से घायल हो गया उचित सुरक्षा मुहैया किया गया होता तो हादसा को टाला जा सकता था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिंदल फोर्टिज में इलाज के दौरान शाम करीब साढ़े 04 बजे मौत होना बताया जा रहा हैं।
JSWमोनेट प्रबंधन ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस घटना की इत्तला दे दी गई है प्रबन्धन का संवेदना परिवार के साथ हैं ।
JSWमोनेट इस्पात अपना पॉवर प्लांट शुरू करने की तैयारी में है और इसी संबंध में मशीनों की साफ सफाई कामगारों को बगैर उचित सुरक्षा मुहाया के हो रहा था काम। फ्लाई ऐश की पाइप में फ्लाई ऐश जमा हुए था,वैक्यूम मिलने पर फ़ोर्स के साथ वह बाहर आ गया और उसके पेट के अंदरूनी भाग को क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे उसका मौत होना बताया जा रहा है।
श्रम विभाग के जिम्मेदार के जिम्मेदारी में बड़ी झोल-झाल लापरवाही के कारण उद्योग घरानों में घटित होते रहा हैं घटनाक्रम… अब देखने वाली बात होगा कि जिले के जिम्मेदार पुलिस अधीक्षक द्वारा लापरवाही बरतने वाले सभी बिन्दुओं पर निष्पक्ष जांच कर दोषी को सलाखों तक पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे ।
अन्य मामलों की चन्द मुवाजे के रकम का मरहम लगा संतोष करा दिया जाएगा….अन्य घटनाक्रम की तरह फिर एक हादसे तक के लिए फाईलो जिम्मेदार विभागो में ….
AD