रक्तदान – जिंदगी का महादान- डाॅ सजन अग्रवाल
रक्तदान – जिंदगी का महादान
एसडीएम एसडीओपी सहित नगर के जिम्मेदारों ने रक्तदान शिविर पहुंचकर किए रक्तदान
रक्तदान तब होता है जब एक स्वस्थ व्यक्ति स्वेच्छा से अपना रक्त देता है और रक्त-आधान (ट्रांसफ्यूजन) के लिए उसका उपयोग होता है या फ्रैकशेनेशन नामक प्रक्रिया के जरिये दवा बनायी जाती है। विकसित देशों में, अधिकांश रक्तदाता अवैतनिक स्वयंसेवक होते हैं, जो सामुदायिक आपूर्ति के लिए रक्त दान करते हैं। गरीब देशों में, स्थापित आपूर्ति सीमित हैं और आमतौर पर परिवार या मित्रों के लिए आधान की जरूरत होने पर ही रक्तदाता रक्त दिया करते हैं। अनेक दाता दान के रूप में रक्त देते हैं, जो लोगों को भुगतान किया जाता है और कुछ मामलों में पैसे के बजाय काम के समय में सवैतनिक छुट्टी के रूप में प्रोत्साहन दिए जाते हैं। कोई दाता अपने भविष्य के उपयोग के लिए रक्त दान कर सकता है।
मंत्री के प्रयासों से सवरने लगा सिविल हास्पिटल
मंत्री उमेश पटेल के सकारात्मक प्रयासों से सिविल अस्पताल की दशा एवं दिशा दिनों-दिन संवरती जा रहा है पिछले सरकार के जिम्मेदारो के गैर जिम्मेदारी के वजह से हास्पिटल में अव्यवस्था का आलम था
खरसिया अनुविभाग के जिम्मेदार गिरीश रामटेके द्वारा व्यवस्था की सतत निगरानी किए जा रहे है।
इसी कड़ी में सोमवार को सिविल हास्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचकर न सिर्फ व्यवस्था संभाले बल्कि सर्वप्रथम क्षेत्र के लोगों के लिए रक्तदान भी किया । जनमानस के लिए प्रेरणा प्रस्तुत कर अपनी जिम्मेवारी केवल प्रशासनिक ही नहीं नैतिक दायित्व भी निर्वहन किए …
बात इतने में नहीं रुकी खाखी के ख़ौफ को आईजी आर एल डागी,रायगढ़ एस पी संतोष सिंह के सोशल पुलिसिंग कि ओर बढ़ते कदम के साथ खरसिया एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल ने भी नैतिक जिम्मेदारी रक्तदान कर निर्वहन किया और क्षेत्र के रक्तदाताओं का हौसलाअफजाई किए…
ब्लड डोनेट करने के बाद एसडीएम ने अस्पताल की अन्य व्यवस्थाओं का.. जायजा लिया तथा प्रभारी अधिकारी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश दिए
पार्षद रिया ने भी किया रक्तदान
सिविल अस्पताल में गर्भवती माता बहनों के साथ अन्य मरीजों के लिए ब्लड स्टोरेज प्रारंभ किया जा रहा है मे शासन प्रशासन के जिम्मेदारों के साथ नगरपालिका परिषद खरसिया के जिम्मेदार ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाई जन मानस में हो रही है भूरि भूरि प्रशंसा ….