शिविर में 172 वाहन चालक हुये लाभान्वित, चालकों को डीएसपी ट्राफिक दिये संतुलित गति में वाहन चलाने के निर्देश…
रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन पर “राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021” अंतर्गत आज दिनांक 03.02.2021 को यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु स्थानीय जिंदल बैरियर रायगढ़ में स्वास्थ्य विभाग एवं फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल के चिकित्सकों के सहयोग से भारी वाहन चालकों का नि:शुल्क नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया ।
इस शिविर में 172 वाहन चालकों ने नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराकर लाभन्वित हुए । सभी वाहन चालकों को मौके पर ही नेत्र एवं स्वास्थ्य चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरण की गई । डीएसपी ट्राफिक पुष्पेन्द्र बघेल एवं उनकी टीम द्वारा इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने एवं संतुलित गति से वाहन चालने की समझाइश दी गई और उनमें यातायात निर्देशिका पंपलेट का वितरित किया गया ।
इस नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में शासकीय नेत्र रोग विशेषज्ञ अर्जुन बेहरा, एच डी गुप्ता, राजेश आचार्य, फोर्टिस जिंदल हॉस्पिटल से जनरल फिजिशियन डॉ निर्भय कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ धनेश्वर वर्मा, शत्रुघन आदित्य, नर्सिंग सहायक शोभा टोप्पो, यातायात विभाग से निरीक्षक बोनीफास एक्का , उप निरीक्षक महादेव राम चौहान, सहायक उपनिरीक्षक भुवन पटेल एवं अन्य यातायात कर्मचारी उपस्थित रहे ।
AD