

औद्योगिक तीर्थ के रूप में तेजी से विकसित हो रहे रायगढ़ जिले में सड़क हादसे के बढ़ते ग्राफ को रोकने की बड़ी चुनौती डीएसपी ट्रैफिक के रूप में पुष्पेंद्र सिंह बघेल को मिली थी। उन्होंने अपनी तेजतर्रार कार्यशैली से योजना को मूर्तरूप देते हुए शहर की बेपटरी हुई यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए कुछ हद तक सफल भी हुए। कोरोना संक्रमण के दौर से जूझने के बावजूद यातायात अमले की सक्रियता को देख पूर्व पुलिस कप्तान संतोष सिंह और अब वर्तमान एसपी अभिषेक मीणा भी जनहित में डीएसपी ट्रैफिक के कर्तव्य की तारीफ कर उनका हौसला भी बढ़ा चुके हैं। व्यापारियों द्वारा दुकानों के सामने लगाए गए सामानों से लेकर चरमराई ट्रैफिक सिस्टम की दुरुस्ती के लिए बघेल ने टीम के साथ जो मेहनत मशक्कत की, यह उसी का सुखद नतीजा है कि दुर्घटनाएं कम होने लगी है।
रायगढ़ की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए समर्पित डीएसपी का बीजापुर तबादला हुआ है। साथ ही यह उम्मीद भी की जा रही है कि वे नक्सल प्रभावित क्षेत्र में चलाए जा रहे बस्तर टाईगर अभियान का नेतृत्व कर अपनी कार्यकुशलता का बेहतर प्रदर्शन करेंगे।




