छत्तीसगढ़
अज्ञात आरोपियों ने गला रेतकर गोपनीय सैनिक को उतारा मौत के घाट

छत्तीसगढ़: बीजापुर जिले के नैमेड थानाक्षेत्र में एक गोपनीय सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। रविवार देर रात अंडर कवर सैनिक को मौत के घाट उतार दिया गया, मृतक सैनिक बीजापुर के शांतिनगर का निवासी है। जानकारी के मुताबिक आपसी रंजिश में अज्ञात आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है।
नैमेड थाना क्षेत्र की पुलिस इस सनसनीखेज मामले की तफ्तीश में जुट गई है। गोपनीय सैनिक की हत्या के बाद कई पहलुओं से मामले की जांच की बात कही जा रही है । सैनिक की हत्या के मामले की संबंधित विभाग भी जांच करेगा।



