युवा अपना दायित्व समझें, श्रेष्ठ समाज का निर्माण करें : आईजी डांगी

युवा अपना दायित्व समझें, श्रेष्ठ समाज का निर्माण करें : आईजी डांगी

✍ विष्णु चंद शर्मा @खरसिया-बिलासपुर रेंज आईजी रतनलाल डांगी ने पदभार ग्रहण करने के उपरांत रायगढ़ क्षेत्र का दौरा किया। वहीं उन्होंने सभी प्रमुख विभागीय जरूरतों एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए खरसिया थाने का जायजा लिया।

युवाओं पर फोकस रखने वाले आईजी ने जनमानस को संदेश देते हुए कहा कि युवा अपने दायित्वों को समझें एवं किसी प्रकार के धार्मिक उन्माद तथा बुराइयों से दूर रहते हुए देश और समाज के प्रति जिम्मेदार बनें। वहीं कहा कि प्रत्येक नागरिक अपने बच्चों को सुसंस्कार देवें ताकि वे बड़े होकर अपराधों से दूर रहें।
रेंज आईजी ने खरसिया थाने के शस्त्रागार, मालखाना तथा रिकॉर्ड रूम का सूक्ष्म अवलोकन कर यहां की स्वच्छता एवं व्यवस्था की सराहना की। वहीं रायगढ़ एसपी संतोषसिंह के द्वारा जिले में कायम लाॅ एन आर्डर की तारीफ करते हुए
टीआई सुमतराम साहु, आरक्षक गोपाल यादव व शत्रुघन सिदार के अनुशासन की प्रशंसा किए। विशेष बात रही कि आईजी डांगी ने पूरे स्टाफ से व्यक्तिगत मुलाकात कर उनकी परेशानियों को जाना।
वहीं उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने एवं परिवार का ध्यान रखने की सलाह देते हुए निष्ठापूर्वक कर्तव्य पालन के लिए कहें ।खरसिया एसडीओपी पीताम्बर सिंह पटेल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन द्वारा काउंसलिंग कर जनमानस की समस्याओं के निवारण एवं पुलिस के प्रति बनी समाज की श्रेष्ठ धारणा के लिए सराहना किए…




