
खरसिया ।

मिली जानकारी अनुसार खरसिया के हमालपारा मुख्य चौक पर स्थित तूहीराम किराना स्टोर्स के किनारे की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकान में घुसकर, गल्ले में रखे हुए चिल्हर तथा नोट मिलाकर लगभग 04 से ₹05 हजार ले उड़े।

घटना बीती देर रात्रि की बताई जा रही है। घटना की जानकारी खरसिया पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंचकर, मौका मुआयना किया गया।

आशंका जताई जा रही है की अज्ञात चोर संभवतः दुकान के किनारे स्थित बगीचे की ओर से लोहे के तार काटकर घुसे और धारदार हथियार के द्वारा खिड़की के बगल की दीवार को तोड़कर अंदर दाखिल हुए। वही पास ही रखें गल्ला पेटी में चिल्हर और नगद नोट को लेकर चोर नौ दो ग्यारह हो गए…




