चपले के होनहार युवक दुर्गा पटैल को ग्रामवासियों ने श्रद्धांजलि दिए

चपले के होनहार युवक दुर्गा पटैल को ग्रामवासियों ने दिए भावभीनी श्रद्धांजलि

ग्राम पंचायत चपले के होनहार नवयुवक दुर्गा पटैल /साखीराम पटैल के इकलौते सुपुत्र का कुनकुनी वेदांता कोल साइडिंग के वाहन से एन एच 49 सड़क में असमय दुर्घटना कारित करने से निधन हो गया जिस पर खरसिया पुलिस ने अपराध 0015/21 दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटा …

हृदय विदारक घटनाक्रम से ग्राम पंचायत चपले हीं नहीं आस-पास के गाँवों में 24 वर्षीय युवक के दुर्घटना में मृत्यु होने की जानकारी होते ही शोक की लहर में…

देखते ही देखते संगी साथी और आस-पास के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचते चले गए और सड़क घण्टों भारी वाहनो के चक्के थम गया। शासन प्रशासन के नुमाइदे घटनाक्रम स्थल पहुंच लोगों को समझाने का काफ़ी प्रयास किए …

घटनाकारीत कर घटनास्थल से फरार हुए ट्रेलर वाहन क्रमांक CG 13 AK 4992 के चालक द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक अपने वाहन को चलाकर सोल्ड मोटर सायकल पल्सर में सवार व्यक्तियो को ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर मृत्यु कारित किए जाने से घटनाक्रम स्थल पर ही दुर्गा प्रसाद पटैल फौत हो गया एवं राजेश पटैल, तेजराम पटैल को चोटिल है

जिला पंचायत सदस्य ऑफकैमरा कहें कि उपरोक्त साइडिंग के द्वारा राष्ट्रीय राज मार्ग 49 मे धूल डस्ट और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें राहगीरों के जान पर बन आ रहा है उपरोक्त बातों को मीडिया के सुर्खियों में न आना दुख:द है वहीं आगे यह भी कहे कि कलमकारों के क़लम से साइडिंग कुनकुनी द्वारा सड़क को गंदगी करना रुक जाएंगा तों कई जान बच जाएगा …

इसी कड़ी में आज संध्या ग्रामवासियों युवाओं द्वारा चपले के बीच बस्ती के माँ दुर्गा मंच में मृतात्मा की आत्म-शांति हेतु श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम देवता (कैथलापाठ) से ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक कैंडल मार्च निकाला गया, तत्पश्चात माँ दुर्गा मंच में मृतात्मा की आत्मशांति के लिए 02 मिनट का सामूहिक मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित किए…
द देहाती डाॅट काम परिवार के ओर विनम्र श्रद्धांजलि, परिवार में असमय हुए ब्रजघात को सहन करने की शक्ति ईश्वर दे मृत आत्मा को शिव लोक पर स्थल मिलें…




