रायगढ़ । जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिंग कालेज पालीटेक्निक एंव आईटीआई आदि के प्राचार्य एवं संस्था प्रमुख, छात्रवृत्ति प्रभारी एवं उसमें अध्ययनरत अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी जो विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता रखते है, उनके लिये शिक्षा सत्र 2020-21 हेतु पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 12 वीं से उच्चतर)हेतु आवेदन, स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही वेबसाइट http://mpsc.mp.nic.in/cgpms पर ऑनलाइन की जा रही है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव/स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा तिथि में वृद्धि करते हुये वर्ष 2020-21 हेतु विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण हेतु)10 जनवरी 2021 तक, ड्रॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने हेतु 15 जनवरी 2021 तक, स्वीकृति आदेश करने की तिथि 15 जनवरी 2021 तक, केवाईसी जमा करने की तिथि (शासकीय संस्था) हेतु 12 जनवरी 2021 से 15 जनवरी 2021 तक, केवाईसी जमा करने की तिथि (अशासकीय संस्था)हेतु 13 जनवरी 2021 तक जिला स्तर से डिसबर्स कार्य शासकीय के लिये 19 जनवरी 2021 तक एवं अशासकीय के लिये 23 जनवरी 2021 तक निर्धारित की गई है।
निर्धारित तिथियों के पश्चात शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑफ लाईन अथवा ऑन-लाईन किसी भी प्रकार के आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेंगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल एवं स्वीकृति लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। उक्त तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नहीं करने पर यदि संबंधित विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है तो इसके लिये संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिये कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास शाखा, रायगढ़ में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।