विशेषज्ञों की अपील, कोरोना वायरस टीका आने के बाद भी न बदलें अपना व्यवहार
देश में कोविशील्ड को विशेषज्ञ समिति की ओर से अनुमति मिलने के बाद वैज्ञानिक और डॉक्टर जहां खुशी जता रहे हैं। वहीं इन लोगों की अपील है कि टीका आने के बाद भी लोगों को अपने व्यवहार में बदलाव नहीं करना चाहिए।
आईसीएमआर के पूर्व वैज्ञानिक डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर का कहना है कि टीका के तौर पर एक अतिरिक्त हथियार हमें जरूर मिला है लेकिन इसके परिणाम क्या होंगे? यह अब तक हमें नहीं पता है। इसलिए जब तक परिणाम हमें पता न चलें लोग अपना बचाव संक्रमण से करते रहें।
वहीं दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया का कहना है कि साल 2021 का आगाज खुशियों के साथ हो रहा है। इन्हें संजोए रखना बेहद जरूरी है। देश में कोरोना के टीकाकरण को लेकर सब कुछ तैयारी हो चुकी है। अगले कुछ दिनों में टीका लगना शुरू भी हो जाएगा लेकिन एक बात का हम सभी को ध्यान रखना है कि खुद से मास्क को दूर नहीं रखना है। दो गज की दूरी बनाकर रखनी है।
टीकाकरण की वजह से कोविड सतर्कता नियमों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। डॉ. रमन आर गंगाखेड़कर ने कहा कि देश में कोरोना टीका को आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दी जा रही है। यह कानून पहले नहीं था लेकिन महामारी की इस आपात स्थिति में जहां पूरी दुनिया साथ में आकर काम कर रही है। वहां एक नए कानून के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं।