कोरोना : वुहान के बाद लंदन का खौफ जारी, आज फिर मिले नए स्ट्रेन वाले पांच नए मरीज
भारत में ब्रिटेन वैरिएंट जीनोम के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। देश में जीनोम अनुक्रमण के बाद अबतक 25 मामलों का पता चला है। एनआईवी पुणे लैब द्वारा चार और आईजीआईबी दिल्ली में एक नया अनुक्रमित मामला मिला है। सभी 25 संक्रमितों को स्वास्थ्य सुविधाओं में आइसोलेट किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है। इससे पहले बुधवार को 20 लोगों में नए स्ट्रेन की पहचान हुई थी।
A total of 25 cases of mutant United Kingdom virus detected in India after genome sequencing. Four new cases found by NIV, Pune and one new case sequenced in IGIB, Delhi. All 25 persons are in physical isolation at health facilities: Union Ministry of Health#COVID19 pic.twitter.com/HkC2taSkHg
— ANI (@ANI) December 31, 2020
हवाई यात्रा का प्रतिबंध एक सप्ताह बढ़ा
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि ब्रिटेन में नया स्ट्रेन फैलने की वजह से 23 से 31 दिसंबर तक हवाई उड़ानों पर रोक लगाई गई थी। हाल ही में सामने आए मामलों को देखते हुए हवाई यात्रा पर रोक एक सप्ताह और बढ़ा दी गई है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया, संयुक्त निगरानी समूह ने हालात पर बैठक के दौरान हवाई यात्रा पर रोक को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब सात जनवरी तक ब्रिटेन और भारत के बीच हवाई संपर्क प्रतिबंधित रहेगा।
अगले तीन दिन देशभर में सख्ती
भूषण ने सभी राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर अगले तीन दिन सख्ती के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य सचिव ने लिखा है कि साढ़े तीन माह से देश में संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में दिख रही है लेकिन नए स्ट्रेन के सुपर स्प्रेडर बनने और भारत में कई मामले मिलने के बाद नए साल के जश्न में सख्ती बरतना जरूरी है। 30 दिसंबर से एक जनवरी तक राज्य कोविड-19 दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन कराएं।