रायगढ़। जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य के निर्देशानुसार जिला स्तरीय समावेशी शिक्षा अन्तर्गत हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी प्राचार्यो का विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की समस्या तथा उनके शिक्षा में आ रही बधाओं को दूर कर संवेदनशील व सृजनात्मक वातावरण निर्माण हेतु एक दिवसीय वर्चुअल आनलाईन उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन आज पूर्वान्ह 11 बजे से किया गया। जिसमें हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी से प्राचार्यो को मास्टर ट्रेनर्स सत्यप्रकाष पैंकरा, बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा दिव्यांग बच्चों के अध्ययन अध्यापन में आ रही कठिनाईयो के बारे में विस्तृत चर्चा की गई और उनके समस्या का समाधान करते हुये दिव्यांगता के समस्त प्रकारों एवं विभागीय योजनाओं के बारे से अवगत कराया गया।
28 एवं 29 दिसम्बर 2020 को विकास खण्ड स्तरीय समावेशी शिक्षा अन्तर्गत दो दिवसीय हाई स्कूल/हायर सेकेण्डरी जिले के समस्त 09 विकास खण्डों के 25-25 व्याख्याता शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें विकास खण्ड धरमजयगढ़ के 25 शिक्षक सम्मिलित हुये। जिसे मास्टर ट्रेनर्स सत्यप्रकाश पैंकरा बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा दिव्यांग बच्चों के अध्ययन अध्यापन में आ रही कठिनाईयो के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये दिव्यागंता के प्रकार से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य एवं जिला मिशन समन्वयक राजीव गांधी शिक्षा मिशन रायगढ़ आर.के. देवागंन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एस.आर.सिदार एवं खण्ड समन्वयक एन.पी.बिशी उपस्थित रहे।