Uncategorised

कृषि का सम्मान नहीं करने वाला देश ऊपर नहीं उठता: कमल हासन

कृषि कानूनों का विरोध करे किसानों के समर्थन में अब जाने माने अभिनेता और तमिलनाडु के राजनेता कमल हासन भी उतर आए हैं। मक्कल निधि मैय्यम (एमएनएम) के संस्थापक कमल हासन ने सोमवार को कहा, कृषि का सम्मान नहीं करने वाला देश कभी ऊपर नहीं उठ सकता।

दिल्ली के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में उतरे अभिनेता
मेरा मानना है कि ऐसा हमारे देश में नहीं होना चाहिए। किसान हमारे अन्नदाता हैं। कमल हासन से दिल्ली के बाहर एक महीने से ज्यादा वक्त से डटे किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पूछा गया था।
कमल हासन से जब अभिनेता रजनीकांत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने रजनीकांत के अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। ब्लडप्रेशर में उतार-चढ़ाव की शिकायत के बाद इलाज करा रहे रजनीकांत को रविवार को हैदराबाद के अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

कमल हासन से पूछा गया कि क्या रजनीकांत आपके साथ काम करेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, राजनीति में आने का मतलब यह नहीं है कि हम दोनों की दोस्ती टूट जाएगी। माना जा रहा है कि रजनीकांत अगले महीने अपनी पाटी लॉन्च कर सकते हैं। इस पर कमल हासन ने कहा, हमने 40 साल से साथ काम किया है।

तीसरे मोर्चे की अगुवाई कर सकती है एमएनएम
एक सवाल के जवाब में कमल हासन ने संकेत दिया कि 2021 के अप्रैल-मई में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी एमएनएम तीसरे मोर्चे की अगुवाई कर सकती है। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए दूसरे सहयोगियों से चर्चा की जानी है।

Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!