खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज जिला प्रवास पर
बलरामपुर 10 सितम्बर 2019/ छत्तीसगढ़ शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, संस्कृति विभाग के मंत्री अमजीत भगत आज 11 सितम्बर 2019 को जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे प्रातः 10.00 बजे निवास स्थान से सर्किट हाउस अम्बिकापुर पहुंचकर कर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। तत्पश्चात् वे 11.00 बजे सर्किट हाउस अम्बिकापुर से जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए प्रस्थान करेंगे। श्री भगत 11.30 बजे विश्राम गृह राजपुर में स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं आमजनों से भेंट करेंगे तथा दोपहर 12.05 बजे बलरामपुर के लिए प्रस्थान कर हाई स्कूल ग्राउण्ड बलरामपुर में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात 3.00 बजे अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
जिला स्तरीय राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह करेंगे तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में सामरी विधायक चिन्तामणी महराज उपस्थित रहेंगे।