जांजगीर-चांपा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने आज बड़ी कार्यवाही करते हुए चांपा SDM कार्यालय के भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सूत्रों के अनुसार, दोनों कर्मचारियों ने मुआवजा राशि दिलाने में मदद करने के नाम पर आवेदक से रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने इसकी जानकारी बिलासपुर ACB को दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापा मारकर दोनों को रिश्वत की राशि लेते हुए पकड़ लिया।
जानकारी के मुताबिक, खाते में आई मुआवजा राशि को रिलीज नहीं किया जा रहा था, जिसके एवज में रकम मांगी गई थी।
ACB की इस कार्यवाही से चांपा SDM कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
फिलहाल ACB की आगे की जांच जारी है और मामले में अन्य संबंधित अधिकारियों की भूमिका की भी जांच की जा रही है।




