
पुसौर। मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम छपोरा (थाना पुसौर) में सोमवार शाम बड़ा हादसा हो गया। खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलेंडर में लीकेज होने से आग लग गई, जिसकी चपेट में एनटीपीसी में कार्यरत करीब आधा दर्जन श्रमिक आ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडर से गैस रिसाव होते ही आग तेजी से फैल गई और वहां मौजूद मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे में झुलसे श्रमिकों को ग्रामीणों की मदद से तत्काल उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद चार मजदूरों की स्थिति को अत्यधिक गंभीर बताते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुसौर थाना पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते आग बुझाने की कोशिश न की जाती तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सिलेंडर लीकेज की वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है।




