छत्तीसगढ़राजनीती

मैनपाट में भाजपा के सांसद-विधायकों की पाठशाला

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन

मैनपाट। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज सोमवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के कमलेश्वरपुर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत एक पेड़ लगाया और उसके बाद छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन, राष्ट्रीय संगठक वी सतीश, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, उप–मुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा सहित प्रदेश भाजपा के सभी सांसद, विधायक एवं वरिष्ठ नेतागण उपस्थित थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न केवल सामाजिक जागरूकता को बल दिया, बल्कि पार्टी के सांसदों और विधायकों को आगामी कार्ययोजनाओं के लिए दिशा-निर्देश भी प्रदान किया। उन्होंने पार्टी की विचारधारा, संगठन की भूमिका, कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी और जनसेवा की भावना पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि विचार, मूल्य और सेवा का एक समर्पित आंदोलन है। नड्डा ने सांसदों और विधायकों को संगठन के साथ अधिक तालमेल बैठाकर जमीनी स्तर पर काम करने की सलाह दी। इस अवसर बूथ स्तर पर पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने, केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने, और विपक्ष के दुष्प्रचार का तथ्यपूर्ण जवाब देने की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई। श्री नड्डा ने कहा कि प्रशिक्षण केवल औपचारिकता नहीं है, यह नेतृत्व को तैयार करने, संगठन को सशक्त बनाने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने पार्टी के सभी सांसों एवं विधायकों से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार के विकास कार्यों एवं इनिशिएटिव को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव, घर-घर पहुंचाने की अपील की।

12 सत्रों का होगा प्रशिक्षण

भाजपा के सांसद और विधायक दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र कुल 12 सत्रों में पूरा होगा। प्रथम दिवस दो सत्र होंगे, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री संतोष तावड़े, बी सतीश, द्वितीय दिवस छह सत्र होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।

बाहर रखवाया मोबाइल फ़ोन

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया है। इस विशेष शिविर में पार्टी के सांसद, विधायक और मंत्रीगण शामिल हुए हैं। पहले दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शिविर में पहुंचकर सभी को मार्गदर्शन देने पहुंचे हुए हैं। इस प्रशिक्षण शिविर की खास बात यह है कि इसमें अत्यधिक गोपनीयता बरती जा रही है। बैठक को पूरी तरह से निजी रखा गया है और सभी भाग लेने वाले सांसद और विधायकों को मोबाइल फोन बाहर ही जमा कराया गया है। किसी को भी मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

भाजपा से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को सीखना चाहिए- नितिन नबीन

मैनपाट में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, खरगे और राहुल गांधी को भाजपा से सीखना चाहिए. राहुल गांधी तो शिष्टाचार भी नहीं सीख पा रहे हैं। भाजपा का काम दूसरों को सीखाना भी है। शिविर को लेकर भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा, बहुत ही उत्साहवर्धन वाला सत्र रहा। पार्टी के विचार और कार्यपद्धति पर प्रशिक्षण दिया गया. व्यवहार और शिष्टाचार पर जोर दिया गया।

सरकार की योजनाओं और संगठन की रणनीति पर हुई चर्चा- किरण सिंहदेव

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने बताया कि ये उद्घाटन सत्र था। राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कई मुद्दों पर बातचीत की। सरकार की योजनाएं, संगठन की रणनीति समेत कई विषयों पर बातचीत की। अभी कई सत्रों से होकर प्रशिक्षण गुजरेगा, जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता ट्रेनिंग देंगे। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

भाजपा का प्राणतत्व है संगठन- ओपी

प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने कहा भाजपा का प्राणतत्व है संगठन, और संगठन का प्राणतत्व होता है विचारधारा। विचार और विजन का सतत प्रशिक्षण किसी भी पार्टी के लिए अनिवार्य होता है। यह उसी का हिस्सा है, जिसमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय नेतृत्व का मार्गदर्शन प्राप्त होने वाला है। हम राजनीति क्यों कर रहे हैं? हमारे उद्देश्य क्या हैं? विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरा करने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

तीन दिन मैनपाट में नहीं बिकेगी शराब

सरगुजा कलेक्टर ने अगले तीन दिनों के लिए मैनपाट इलाके के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। तीन दिनों तक मैनपाट के शराब दुकान एवं बार बंद रहेंगे व शराब की बिक्री पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी।

सुरक्षा में तीन जिलों की पुलिस तैनात

तीन दिवसीय शिविर के में तीन जिलों के एसपी, एएसपी सहित डीएसपी सहित पुलिस अधिकारी और करीब 700 जवान तैनात किए गए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों को बतौर मजिस्ट्रियल अधिकारी मैनपाट में ड्यूटी पर लगाया गया है।

Show More

Gopal Krishna Naik

Editor in Chief Naik News Agency Group

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!