
धर्मजयगढ़ –वनमंडल धर्मजयगढ़ के अंतर्गत परिक्षेत्र छाल के कुडेकेला परिसर में आज सुबह हाथियों के एक दल को रोड क्रॉस करते देखा गया। यह दल बनहर–मादरपोखना मार्ग के प्लांटेशन क्षेत्र के पास से कुडेकेला की ओर बढ़ते हुए देखा गया है।
वन विभाग ने इस मूवमेंट की पुष्टि करते हुए कुडेकेला, तुमकुड़ा और मादरपोखना के ग्रामीणों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों को देखते हुए किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए ग्रामीण अनावश्यक रूप से जंगल के रास्तों या खेतों की ओर न जाएं।
वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और हाथियों की निगरानी की जा रही है। लोगों से अनुरोध है कि हाथियों से दूरी बनाकर रखें, उन्हें किसी भी प्रकार से उकसाएं नहीं तथा किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय वन अमले को तुरंत सूचना दें।
सुरक्षित रहें, सतर्क रहें।




