
गिरफ्तार कर भेजा गया रिमांड पर
खरसिया। थाना खरसिया अन्तर्गत ग्राम देहजरी में दिनांक 05/08/2021 को चाय नाश्ता का होटल लगाने वाले दिलीप साहू के घर में हुई नकबजनी की घटना के एक आरोपी को खरसिया पुलिस चोरी हुई सोने की माला, चांदी के पायल एवं नकदी रकम के साथ गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेज चुकी है।
घटना में एक आरोपी भवानी राठिया फरार था, जिसे खरसिया टीआई एस.आर. साहू के नेतृत्व में पुलिस पार्टी ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। वही आरोपी ने चोरी के नगदी रकम 15 हजार रूपये को खर्च होना तथा बताया चांदी का पायल लगभग 5.8 तोला जब्त किया गया है।




