
उनके विचारों को क्षेत्रवासियों के साथ आगे बढ़ा रहे हैं विधायक उमेश पटेल

✍️राम शर्मा @खरसिया:
आज 25 मई को खरसिया विधानसभा क्षेत्र के विकास पुरुष, जननेता, विचारधारा के प्रतीक शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल जी की पुण्यतिथि पर खरसिया कांग्रेस परिवार सहित समस्त क्षेत्रवासियों ने भाव-भीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद नंदकुमार पटेल जी केवल एक जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे जिन्होंने अपने संपूर्ण राजनीतिक जीवन को ग्राम,गरीब,मजदूर,किसान और आमजन के कल्याण हेतु समर्पित कर दिया। उनका जन्म मांड नदी पार छोटे से ग्राम नंदेली में हुआ था, जहाँ से उन्होंने सरपंच पद से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की। उनकी नेतृत्व क्षमता को पहचानते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री कुंवर अर्जुन सिंह जी ने उन्हें 1990 में खरसिया विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया। उन्होंने अल्प संसाधनों के बावजूद भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.लखीराम अग्रवाल जी को हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की और यहीं से ‘पटेल युग’ की शुरुआत हुई।
लगातार चार बार भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीतकर उन्होंने यह सिद्ध किया कि सच्चे जनसेवक के लिए संसाधनों से अधिक जनसमर्थन आवश्यक होता है। उन्होंने खरसिया विधानसभा को सड़क,बिजली, पानी,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान दिलाई।
अपने राजनीतिक जीवन में वे अविभाजित मध्यप्रदेश और बाद में छत्तीसगढ़ में जल संसाधन, गृह, जेल, विमानन, परिवहन जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दायित्वों को सफलता से निभाते रहे। 2011 में वे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बने।
झीरम घाटी हमले में देश-प्रदेश ने खो दिया एक अमूल्य रत्न

25 मई 2013 को बस्तर के झीरम घाटी में हुए नक्सली हमले में नंदकुमार पटेल जी, उनके पुत्र बड़े दिनेश पटेल जी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शहीद हो गए। यह घटना केवल एक राजनीतिक क्षति नहीं थी,बल्कि खरसिया विधानसभा क्षेत्र सहित छत्तीसगढ़ के एक युग का अंत की पीड़ा थी।
विचारों के उत्तराधिकारी बने उमेश पटेल

अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए उनके छोटे सुपुत्र उमेश पटेल खरसिया की जनता के विश्वास पर खरे उतरे हैं। वे न केवल क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं, बल्कि शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल के अधूरे सपनों को साकार करने में भी संलग्न हैं।
पिताजी,बड़े भैया का जाना मेरे लिए एक अपूरणीय क्षति–उमेश पटेल
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1926471209702588549?t=W9-derUMiCcCnTwnmoyrEw&s=19
“पिताजी, बड़े भैया का जाना मेरे लिए एक अपूरणीय क्षति है।
झीरम घाटी में शहीद हुए वीरों का बलिदान, मेरे हृदय में सदैव प्रदेश की सेवा के प्रति और अधिक समर्पण का संकल्प जगाता है।
आज झीरम कांड के समस्त अमर शहीदों को मैं भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।”
आज शहीद नंदकुमार पटेल, शहीद दिनेश पटेल की पुण्यतिथि पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र की जनता,कांग्रेस परिवार एवं समस्त समाजसेवियों ने उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर यह संकल्प लिया कि उनके विचारों,मूल्यों एवं कार्यों को सदैव जीवंत रखा जाएगा।
शहीद नंदकुमार पटेल अमर रहे
शहीद दिनेश पटेल अमर रहे





