इम्यूनिटी बढ़ाने से लेकर सैनिटाइजर बनाने तक, गूगल पर लोगों ने ये किया सबसे ज्यादा सर्च
नई दिल्ली: साल 2020 अब खत्म होने की कगार पर आ चुका है. इस साल दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप रहा है. वहीं लोगों ने कोरोना वायरस के संकट के बीच भी गूगल से जानकारियां लेने में कोई कोताही नहीं बरती है. गूगल ने इस साल की अपनी ‘इयर इन सर्च 2020’ की लिस्ट जारी की है. जिसमें गूगल ने बताया है कि भारत ने इस साल क्या-क्या सर्च किया है.
गूगल ने अपनी लिस्ट में ‘कैसे करें’ और ‘क्या करें’ शब्दों से जुड़ी लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट से साफ पता चलता है कि लोगों में कोरोना वायरस का खौफ रहा है. भारत में लोगों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई तरह के सर्च किए हैं. भारत में लोगों ने इम्यूनिटी, कोविड-19, प्लाज्मा थैरेपी जैसे सर्च भी इस साल खूब किए हैं.
कोरोना को लेकर किए सर्च
इस लिस्ट के तहत भारत में लोगों ने गूगल से सबसे ज्यादा पनीर बनाने का तरीका भी पूछा है. इसके अलावा कोरोना काल में लोगों को इम्यूनिटी के बारे में भी काफी अलर्ट देखा गया है. लोगों ने गूगल से इम्यूनिटी कैसे बढ़ाएं, ये सवाल भी काफी किया है. इसके अलावा भी कई सर्च ऐसे हैं, जो गूगल की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं.
ये सर्च भी रहे टॉप पर
इसके अलावा डालगोना कॉफी कैसे बनाएं, पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें और घर पर सेनेटाइजर कैसे बनाएं इन्हें भी गूगल पर इस साल काफी सर्च किया गया है. इसके अलावा गूगल पर भारतीयों ने यह भी जानना चाहा कि ‘कोरोना वायरस क्या है?’, ‘बिनोद क्या है?’, ‘कोविड-19 क्या है?’, ‘प्लाज्मा थैरेपी क्या है?’, ‘हंता वायरस क्या है’ और ‘सीएए क्या है?’