
खरसिया। हनुमान जयंती के पावन अवसर पर खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक उमेश पटेल ने क्षेत्रवासियों सहित देश और प्रदेश के नागरिकों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी है। उन्होंने संकटमोचन हनुमान जी से प्रार्थना की कि उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में सुख शांति और समृद्धि का संचार हो।
विधायक पटेल ने अपने संदेश में कहा कि पवनपुत्र हनुमान का जीवन अटूट भक्ति, अदम्य साहस और नि:स्वार्थ सेवा की मिसाल है। यह पर्व हमें सच्चाई और धर्म के मार्ग पर अडिग रहने की प्रेरणा देता है।
https://twitter.com/umeshpatelcgpyc/status/1910888331593863381?t=PDPyjYNzmW5AGR-biK-H3A&s=19
उन्होंने कहा कि हनुमान जयंती समाज में समर्पण, सद्भाव और शक्ति का प्रतीक है और यह पर्व सभी के लिए मंगलकारी सिद्ध हो।
विधायक पटेल ने कामना की कि भगवान हनुमान का आशीर्वाद खरसिया विधानसभा क्षेत्र के सभी नागरिकों पर बना रहे और देश-प्रदेश में सुख-शांति का वातावरण कायम हो।