ओवरलोड ट्रक मकान में पलटी, दो लोग गंभीर रूप से घायल

कवर्धा ।कवर्धा ज़िले के चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत सरोधादादर गांव में एक बड़ा हादसा सामने आया है। धान लेकर जा रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक मकान में पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक सीधे मकान में जा घुसी, जिससे वहां मौजूद दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक चिल्फी उपार्जन केंद्र से धान लेकर संग्रहण केंद्र जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रक में ओवरलोड होने के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा और ट्रक मकान में पलट गई।
घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन यह हादसा एक बार फिर ओवरलोडिंग की अनदेखी और लापरवाही को उजागर करता है।




