
रायगढ़: चंद्रशेखरपुर (ऐडु) और खेदापाली के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है।
लंबे समय से जर्जर सड़कों के कारण चल रहे चक्का जाम का आखिरकार समाधान हो गया है। आज से दोनों गांवों के बीच सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रशासन की सक्रियता से हुआ समाधान

एसडीएम धरमजयगढ़ धनराज मरकाम ने जानकारी दी कि सड़क निर्माण के लिए मटेरियल की आपूर्ति कर दी गई है और ग्रेडर मशीन से सड़क की लेबलिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के लिए हाईवा में मटेरियल पहुंचाया गया है और अब सड़कों को समतल और दुरुस्त किया जा रहा है।
चक्का जाम समाप्त,स्थानीय लोग संतुष्ट
सड़क निर्माण की शुरुआत के साथ ही चंद्रशेखरपुर (ऐडु) और खेदापाली में चल रहा चक्का जाम आज शाम 05 बजे समाप्त हो गया। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देश पर जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाई और एसडीएम धनराज मरकाम के नेतृत्व में अधिकारियों ने स्थानीय निवासियों से संवाद किया। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि सबसे पहले जर्जर हिस्सों का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा।
ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों को निर्देश
एसडीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में कोई लापरवाही न हो और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सड़क निर्माण में देरी या किसी भी तरह की समस्या को सहन नहीं किया जाएगा।
ग्रामीणों में खुशी का माहौल
सड़क निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय निवासियों में उत्साह का माहौल है। लोगों ने प्रशासन के इस निर्णय का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि जल्द ही इस मार्ग पर सुरक्षित और सुचारू आवागमन संभव होगा।
सड़क निर्माण की प्रगति को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में चंद्रशेखरपुर (ऐडु) और खेदापाली के बीच आवागमन में आ रही परेशानियों का समाधान हो जाएगा।