अंकुश ने बढ़ाया जिले का मान यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में मिला स्थान
अंकुश ने बढ़ाया जिले का मान
यूनिवर्सिटी के टॉप 10 में मिला स्थान
सुनील अग्रवाल @खरसिया- जांजगीर नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रोशन अग्रवाल के पुत्र अंकुश अग्रवाल ने अटल बिहारी वाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के सत्र 2016-17 की स्नातकोत्तर परीक्षा में राजनीति शास्त्र विषय में मेरिट लिस्ट के टॉप टेन में अपनी जगह बना कर जांजगीर जिले को गौरान्वित किया है। अंकुश अग्रवाल की सफलता से पूरे नगर में हर्ष व्याप्त है।
विदित हो कि अटल बिहारी बाजपेयी विश्व विद्यालय बिलासपुर के सत्र 2016-17 के टॉप टेन में अपनी जगह बनाने वाले अंकुश अग्रवाल प्रारम्भ से ही मेधावी छात्र रहे है, इनकी प्रारंभिक शिक्षा जांजगीर जिले के मालखरौदा, सक्ति तथा चाम्पा में हुई है। शिक्षा के साथ साथ खेलों मे भी रुचि रखने वाले अंकुश अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता गुरुजनों मित्रों के साथ साथ अपने भाई अंकित अग्रवाल को दिया है जो वर्तमान में गुजरात के प्रसिद्ध कोचिंग सेंटर में प्रोफेसर हैं। राजेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, कौशिल्या देवी, ममता देवी, शकुंतला देवी, सुनील अग्रवाल, श्रीमती मनीषा अग्रवाल, अंकित अग्रवाल सहित मित्रों तथा गुरुजनों ने अंकुश अग्रवाल की सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।