हत्यारे ने दिया चुनौती …खरसिया थाना क्षेत्र के बड़े डुमरपाली में दिन-दहाड़े 13 वर्षीय युवती का गला घोटकर हत्या…जांच में जुटा खरसिया पुलिस

दिनदहाड़े 13 वर्षीय युवती की गला घोटकर हत्या, हत्यारे व हत्या के कारणों की जांच में जुटी खरसिया पुलिस

खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम बड़े डुमरपाली में दिनदहाड़े एक 13 वर्षीय युवती की सुने मकान में गला घोंटकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना खरसिया के ग्राम बड़े डुमरपाली निवासी

लक्षमीन कुमारी सारथी, पिता – बंशीलाल सारथी, उम्र -13 वर्ष की 21 नवंबर को सुबह – सुबह घर में लाश मिलने से, गांव में सनसनी फैल गई। वही परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए, मृतिका के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चपले ले गए। जहां युवती के परीक्षण पश्चात चपले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर ने तहरीर खरसिया थाना को भेजा
खरसिया पुलिस ने तहरीर पाते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले पहुंच पाया कि युवती की संदेहास्पद परिस्थितियों में होने पाए जाने पर पोस्टमार्टम हेतु शव को खरसिया सिविल अस्पताल भेजने

वही खरसिया सिविल अस्पताल में मृतिका लक्ष्मीन कुमारी सारथी का पोस्टमार्टम किया गया। जहां पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की गला घोंटकर हत्या करने की बात सामने आई।
मामले पर खरसिया थाना में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गला घोंटकर हत्या करने का पी एम रिपोर्ट पाए जाने पर, धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर, मामले को विवेचना में लेकर, खरसिया पुलिस हत्या के कारणों , घटना के हर पहलुओं की सघनता से जांच कर रही है।

वहीं परिजनों परिजनों ने किसी पर हत्या किए जाने की आशंका व्यक्त नहीं किए…हत्या के साक्ष्य जुटाने में जुटी खरसिया पुलिस …



