नवोदय विद्यालय क्वारेंटीन सेंटर में बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
नवोदय विद्यालय क्वारेंटीन सेंटर में बुनियादी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
रायगढ़, 30 अप्रैल 2020/ कलेक्टर यशवंत कुमार ने निर्देशानुसार कोटा में अध्ययनरत जशपुर एवं सरगुजा जिले के निवासरत छात्रों को जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर में बनाये गये क्वारेंटीन सेंटर पर रखा गया है। क्वारेंटीन सेंटर में भोजन, पानी, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नोडल, सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उल्लेखनीय है कि लो.स्वा.यां. रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अभियंता संजय सिंह को नोडल अधिकारी तथा लो.स्वा.यां.रायगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी जे.पी.गौड़, लोक निर्माण विभाग के ए.एल.बरेठ एवं के.पी.राठौर को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह भोजन, पानी आदि के लिए सहा.आयुक्त आदिवासी विकास विभाग रायगढ़ जितेन्द्र गुप्ता, जनपद सीईओ आर.डी.साहू एवं आदिवासी विकास खरसिया के मंडल संयोजक सुश्री नीलू तिर्की को प्रभारी बनाया गया है। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के सीएमओ रामनारायण पाण्डेय को स्वच्छता कर्मचारी तथा सुरक्षा व्यवस्था के लिए राजकुमार, भगतराम सिदार एवं शिवकुमार की ड्यूटी लगाई गई है।



