‘भारत बंद’ का समर्थन नहीं करेगी गुजरात सरकार, कहा- जबरदस्ती दुकानें बंद कराने की कोशिश करने वालों पर होगी कार्रवाई
अहमदाबाद: केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में देश के कई राज्यों के किसान दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। किसानों के प्रदर्शन का आज 12वां दिन है। वहीं, किसानों ने कल भारत बंद का ऐलान किया है, जिसका कई राज्य की सरकारों और राजनीतिक दलों ने समर्थन किया है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुजरात की विजय रुपाणी सरकार ने भारत बंद का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया है। बता दें कि ट्रांसपोटर्स ने भी भारत बंद का समर्थन नहीं करने का ऐलान किया है।
गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा है कि किसानों द्वारा किए गए भारत बंद के आह्वान का गुजरात सरकार समर्थन नहीं कर रही है। अगर कोई जबरदस्ती दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि किसानों के भ्रम को दूर करने के लिए सरकार और किसान नेताओं के बीच दो बार बैठक हो चुकी है, लेकिन अभी तक दोनों बैठक बेनतीजा रहा है। किसानों ने सरकार से मांग की है कि वे कृषि कानून को वापस लें और नए कानून बनाए। वहीं, सरकार ने किसानों को 9 दिसंबर को एक बार फिर चर्चा के लिए बुलाया है।
Gujarat is not supporting Bharat Bandh call made by farmers. If anyone tries to close shops and other establishments forcefully then strict action will be taken against them: Chief Minister Vijay Rupani pic.twitter.com/GliwROKsVl
— ANI (@ANI) December 7, 2020