
रायगढ़। छत्तीसगढ़ में एक दिसंबर से समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू हो रही है और इसकी तैयारियां रायगढ जिले में भी शुरू हो गई है। जिला प्रशासन ने ओडिसा सीमा से अवैध धान की आवाक को रोकने के लिए 5 से अधिक बेरियर बनाए हैं, जहां बकायदा सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखने के साथ साथ 24 घंटे कर्मचारियों की तैनाती की जा रही है।

हाल ही में जिले के कलेकटर भीम सिंह, तथा पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने रायगढ़ जिले से लगे ओडिसा सीमा का दौरा करके चेक पोस्ट बनाने के दिशा निर्देश देते हुए वहां अवैध धान का परिवहन रोकने के लिए भी सतत निगरानी रखने के आदेश जारी किये है।
इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की एक टीम इन बेरियरों पर लगातार तैनात रहेगी। चूंकि ओडिसा सीमा रायगढ़ जिले से लगी हुई है और वहां से छत्तीसगढ़ में अवैध धान की आवक होनें की शिकायतें मिलते रहती है,साथ ही,गांजा, शराब,जिसे रोकने के लिए अलग अलग जगहों में बेरियर बनाए गए हैं।
वही जिले के खादय अधिकारी ने बताया कि ओडिसा सीमा पर दस बेरियर बनाए गए हैं और किसानों का धान समर्थन मूल्य में खरीदने की तैयारियां भी शुरू हो गई है, जिसके लिए ट्रेनिंग भी दी जा रही है।




