विधायक उमेश पटेल ने छात्राओं की समस्या का त्वरित निराकरण करने के लिए निर्देशित किए…
✍️ब्रजेश कुमार राठौर @खरसिया।खरसिया पुत्री शाला स्थित कन्या हाईस्कूल की छात्राएं विगत कुछ समय से स्कूल में शिक्षकों की कमी के कारण बेहतर पढ़ाई लिखाई नही होने की समस्या से ग्रस्त होते जा रहे थे एवं स्कूल में सफाई कर्मचारी न होने से स्कूल में गंदगी फैलते जा रही थी जिसके कारण अध्ययनरत छात्राओ को अनेक कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।
आज कन्या हाईस्कूल की छात्राओं ने खरसिया विधायक उमेश पटेल से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में भेंट मुलाकात कर स्कूल एवं अध्ययन में होने वाली समस्याओं को अवगत कराया गया।
विधायक उमेश पटेल ने तत्काल जिला कलेक्टर को मोबाइल से सम्पर्क कर स्कूल एवं छात्राओ के अध्ययन में होने वाली समस्याओं से अवगत कराकर अतिशीघ्र समस्याओं का स्थायी निराकरण करने के लिए कहा गया वहीं मौके पर ही खरसिया तहसीलदार व खरसिया मुख्य नगरपालिका को तलब कर तत्काल छात्राओ की समस्याओं के लिए निर्देशित किया ।
उक्त अवसर पर खरसिया बालमंदिर की करीब 7 शिक्षिकाए ने विधायक उमेश पटेल को अवगत कराया की विगत 10 / 15 वर्षो से डेली बेसिस के तौर पर वे पढ़ाते आ रही हैं कुछ समय से कन्या हाईस्कूल एवं बालमंदिर स्कूल से उन्हें हटा दिया गया है इस पर तत्काल विधायक उमेश पटेल ने उनका कार्यादेश नियमानुसार आगे बढ़ाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जिस पर छात्राओ ने जोरदार ताली बजाकर अपने विधायक का धन्यवाद देकर आभार प्रकट किया..