धरमजयगढ़ परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को जल्द करें पूर्ण-कलेक्टर भीम सिंह

धरमजयगढ़ परियोजना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों को जल्द करें पूर्ण-कलेक्टर श्री भीम सिंह
कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में परियोजना क्षेत्र धरमजयगढ़ अंतर्गत विशेष केन्द्रीय सहायता एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (बिरहोर प्रकोष्ठ) योजनान्तर्गत स्वीकृत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुये अपूर्ण कार्यों की प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने क्रेडा के ईई को सौर सुजला के अंतर्गत कार्य को समय से पूर्ण नहीं करने पर शो-काज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में निवासरत व्यक्तियों के जीवन स्तर में सर्वांगीण विकास की दिशा में यह सारे कार्य स्वीकृत किये गये है, जिसमें स्वास्थ्य, शिक्षा, सुपोषण, शुद्ध पेयजल, जटिल रोगों के इलाज के साथ आजीविका से जुड़े कार्य शामिल है। इन कार्यों में देरी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी विभागोंं को स्पष्ट निर्देश देते हुये कहा कि उन्हें दिये गये कार्यों को तय समय-सीमा में पूरा करें।
कलेक्टर सिंह ने सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को अनुमोदित कार्यों की स्वीकृति व आबंटन तथा प्रगति की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यों के प्रगति की अब नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।
बैठक में आदिवासी विकास, स्वास्थ्य, उद्यानिकी, रेशम, पीडब्लूडी, क्रेडा से जुड़े कार्यों पर चर्चा की गयी। इस दौरान सहायक आयुक्त एच.एल.चौहान, सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे…



